रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी को झारखंड को 600 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात दी. ‘विकसित भारत का विकसित रेल 2047’ योजना के तहत झारखंड के 18 स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखी. योजना के तहत झारखंड में 44 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी बनेंगे. वहीं रांची रेल डिवीजन के 14 स्टेशनों का डेवलपमेंट होगा. 9 रेल ओवर ब्रिज/ सब-वे/ लो हाइट सबवे का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान पीएमन ने 3 आरओबी/ सबवे/ लो हाइट सबवे का लोकार्पण किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने झारखंड समेत देशभर की कई योजनाओं की सौगात दी.
ये मिलेगी सुविधाएं
- रांची डिवीजन के 14 स्टेशन होंगे अपग्रेड
- धनबाद डिवीजन की 20 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
- लोहरदगा रेलवे स्टेशन का होगा ब्यूटीफिकेशन
- सरायकेला-खरसावां के बुरुडीह आरओबी का उद्घाटन
- जमशेदपुर में रेलवे की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास
- चक्रधरपुर रेल मंडल के 11 स्टेशन व 40 परियोजनाओं का शिलान्यास
स्टेशनों की बदल जाएगी सूरत
- सिटी सेंटर के रूप में विकसित होंगे स्टेशन
- स्टेशनों पर होगा रूफ प्लाजा का निर्माण
- स्टेशन पर शॉपिंग जोन की व्यवस्था
- स्टेशन में फूड कोर्ट की सुविधा
- बच्चों के लिए खेलने बनेगा जोन
- इंट्री और एग्जिट के सेपरेट गेट
- मल्टी लेवल पार्किंग से सुधरेगी व्यवस्था
- लिफ्ट, एस्कलेटर, लाउंज को बनाया जाएगा बेहतर
- वेटिंग रूम, ट्रैवलेटर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं
- मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के एकीकरण से ये स्टेशन क्षेत्र सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेंगे.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने के लिए नामकुम स्टेशन पर खास व्यवस्था की गयी. इसमें रांची डिवीजन के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा, रांची सांसद संजय सेठ, मंत्री दीपक बिरुआ और राज्यसभा सांसद महुआ माजी आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: वीडियो सीरीज “संस्कारी मास्टर जी” का विमोचन, बिना लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करने की अपील