पटना। बिहार के सहरसा और मधेपुरा जिले में सात-सात, दरभंगा में दो तथा अररिया एवं बेगूसराय में एक-एक मरीज के काेरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि कल देर रात आई स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में सहरसा जिले के सहरसा बस्ती में 13, 14, 18-18, एवं 19 वर्ष के पांच, साहमुरहा में 25 वर्ष का एक और मदनपुर में 20 वर्ष का एक मरीज तथा मधेपुरा के पुरैनी में 10, 13, 15, 17, 18 और 20 वर्ष के छह एवं घैलाडीह में 16 वर्ष के एक किशोर के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है।

श्री कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के अलीनगर में 30 वर्ष का एक और गौराबोराम में 45 वर्ष के एक व्यक्ति तथा अररिया के रानीगंज में 30 वर्ष का एक और बेगूसराय के मोहम्मदपुर में 53 वर्ष के एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश बाहर से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्टेशन पर आने के बाद ही स्क्रीनिंग कर क्वारंटीन कर दिया गया।

Share.
Exit mobile version