रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे NDA की बढ़त का संकेत दे रहे हैं. मतदान के बाद जारी किए गए चार प्रमुख एग्जिट पोल्स में से तीन में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है.
सी वोटर के अनुसार, झारखंड की 81 सीटों में से कड़े मुकाबले वाली 20 सीटों को छोड़कर 61 सीटों का अनुमान लगाया गया है.
बचा हुआ समीकरण 20 सीटों पर निर्भर करता है. अगर सभी सीटें NDA को मिलती हैं, तो उनकी कुल संख्या 54 होगी और सरकार बन जाएगी. वहीं, INDIA को ये सीटें मिलने पर उनकी संख्या 46 हो सकती है.
MATRIZE एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 42-47 पर BJP के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन कब्जा जमाने जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है. 1-4 सीटें अन्य दलों के खाते में जाने की संभावना जताई गई है.
CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 45-50 सीटें मिल सकती हैं. जेएमएम के INDIA गठबंधन को 35-38 से लेकर 03-05 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं 3 से लेकर 5 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.
JVC एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी लीडिंग एनडीए गठबंधन को राज्य में 40-44 सीटें मिलने की उम्मीद है. JMM के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को यहां 30-40 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात करें तो उन्हें यहां सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें – दोनों विधानसभा में ओवरऑल 72.1 % मतदान
एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में NDA मजबूत स्थिति में है. अगर कड़े मुकाबले वाली सीटों पर भी NDA प्रदर्शन सुधार लेता है, तो बहुमत हासिल करना तय है. INDIA गठबंधन को अपनी सरकार बचाने के लिए इन 20 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
अंतिम परिणाम 3 दिन बाद घोषित होंगे, लेकिन फिलहाल एग्जिट पोल के आंकड़े झारखंड में NDA सरकार के गठन की ओर इशारा कर रहे हैं.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.