पलामू: हुसैनाबाद विधायक की अनुसंशा पर स्वीकृत हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज की 17 ग्रामीण सड़को के जीर्णोद्धार की निविदा गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग डाल्टनगंज ने निकाल दिया है. इन सड़कों का निर्माण हो जाने से अधिकांश गांव की सड़क समस्या का समाधान हो जाएगा. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में 30 से अधिक सड़कों में कुछ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं कुछ का काम प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को 17 ग्रामीण सड़कों की निविदा के बाद अधिकांश गांव की समस्या दूर हो जायेगी. बची हुई ग्रामीण सड़कों को भी स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही उनकी भी निविदा निकाल दी जायेगी.
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि 17 सड़कों में हैदरनगर मुख्य पथ से रेलवे स्टेशन से बिंदु बिगहा होते चौकड़ी तक, पंसा रोड के रहमानिया मोड़ से कबरा कला तक, नौडीहा से काजी नगर तक, हैदरनगर बरेवा रोड से जमुआ तक, जपला मोहम्मदगंज मुख्य पथ के खरडीहा से मोकहर कला भाया कुड़वा लोहरपुरा तक, मुख्य पथ से कुकही तक, मोहम्मदगंज के गोराडीह से भाली तक, सोनबरसा मोड़ से बीरधवर तक, जपला छतरपुर मुख्य पथ से गेडूराही होते मोहम्दाबाद तक, जपला दंगवार मुख्य पथ से दादरा तक, दंगवार रोड से पोखरही तक, इटबांध से कोदवारिया घाट तक, जपला छतरपुर मुख्य पथ से अली नगर तक, कामगारपुर मोड़ से गमहरबिगहा मेन रोड भाया कामगारपुर तक, जपला छतरपुर मेन रोड से हीरा सिकनी तक, हैदरनगर पत्ता पथ से खरगड़ा तक, परता रोड से सोनपुरवा तक के पथों का विशेष जीर्णोद्धार किया जाना है. इन 17 सड़कों के निर्माण पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि विकास के कार्यो पर जनता निगाह रखे. कहीं गड़बड़ी होती है तो बताएं. कार्रवाई की जाएगी.