Joharlive Desk

पटना । बिहार के पटना जिले में 11 तथा भागलपुर, गोपालगंज और नवादा में दाे-दो नए कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज दोपहर आई जांच रिपोर्ट में पटना जिले के खाजपुरा में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)-14 के 24, 26, 33, 34, 36, 39, 45 और 50 वर्ष के आठ जवान, अथमलगोला में 45 और 60 वर्ष के दो तथा बेलछी में 45 वर्ष के एक व्यक्ति के कारोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। इसी तरह भागलपुर के लोदीपुर में 21 वर्ष का एक, सुल्तानगंज में 40 वर्ष का एक, गोपालगंज के विजयपुर में 22 और 34 वर्ष के दो तथा नवादा के सिरदला में 30 वर्ष का एक एवं हिसुआ में 31 वर्ष का एक मरीज भी संक्रमित हुआ है।
श्री कुमार ने बताया कि बीएमपी में जवान में पूर्व में संक्रमित हुए लोगों के संक्रमण में आने से पॉजिटिव हुए हैं। वहीं, अन्य संक्रमित बाहर से आए हुए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आई रिपोर्ट में खगड़िया जिले में पांच, बेगूसराय में चार और बांका में कोरोना के दो नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इस तरह अभी तक कोरोना के कुल 28 मामले सामने आ चुके हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है।
प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 37 हैं। 115 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 60 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 71 संक्रमितों में से 23, नालंदा में 50 संक्रमितों में से 35 और बक्सर के 56 में से 55 कोरोना को मात दे चुके हैं।

Share.
Exit mobile version