नवादाः बढ़ते साइबर क्राइम को समूल नष्ट करने के खातिर नवादा पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गुरुवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, डीआईयू तथा स्वाट पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 17 साइबर ठग गिरफ्तार हुए हैं. इन ठगों के पास से 14 मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, एक चेकबुक, एक पासबुक तथा एक लाख 35 हजार 716 रुपया नकदी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से ठगी में प्रयुक्त देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगों के नाम एवं मोबाइल नंबर लिखे ग्राहक लिस्ट, 14 मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड, एक चेक बुक, एक पासबुक तथा 01 लाख 35 हजार 716 रुपये नकद बरामद किए गए. साथ ही पूछताछ के क्रम में अपने अन्य कई ठग साथियों के नाम भी पुलिस को बताये. इसके आलोक में लगातार छापेमारी की जाएगी. एसपी ने पत्रकारों से कहा कि जब तक क्षेत्र से साइबर अपराध का समूल खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक पुलिस छापेमारी जारी रहेगी.
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों में चकवाय ग्रामीण प्रह्लाद कुमार, सूचित कुमार, अनिल प्रसाद, बाल कर्ण उर्फ नवलेश प्रसाद, सविंद्र कुमार, आनंद कुमार, दीपक कुमार, नीरभू कुमार, कार्तिक कुमार, रोशन कुमार, सचिन कुमार, रामु कुमार प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार एवं रतन कुमार शामिल हैं. पुलिस द्वारा बताया गया कि साइबर ठग देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगों का मोबाइल नंबर एकत्रित कर विभिन्न प्रकार के इनाम देने या जीतने के अलावे कोरोना काल में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति करने, मोबाइल टावर लगवाने, गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पंप आवंटित करवाने आदि का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से राशि को बैंक खाता में मंगाकर ठगी करते हैं.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.