पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि विधायक कोटा के अलावा विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा है. कुछ पूर्ण भी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद, हरिहरगंज, हैदरनगर,पिपरा व मोहम्मदगंज क्षेत्र की 30 ग्रामीण सड़कों के निर्माण या जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली है. इसमें सात सड़को के निर्माण की निविदा निकाल दी गई है. सात सड़कों का निर्माण 17 करोड़ 10 लाख 57 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: फ्लैट खरीदारों को ठगने वाले राज बिल्डटेक के 6 प्रोजेक्ट अटैच, सभी बैंक अकाउंट होल्ड
उन्होंने कहा कि इन सात सड़कों में देवरी जपला मुख्य पथ से कुसुआ होते एके सिंह कॉलेज तक पथ की विशेष मरम्मत, दुवरा देवी मंदिर से झरहा पिच रोड भाया बदहियाडीह झरहा गांव तक पथ की विशेष मरम्मती, जपला छतरपुर कचरा पुल से रक्सही बैरांव तीनमुहान तक पथ का विशेष मरम्मती, जपला सबानो छतरपुर मेन रोड से सरहु झरगड़ा तक पथ का विशेष मरम्मत, जपला छतरपुर रोड कुर्मीपुर मोड़ से चौवा चट्टान, घाघरा, जमुआ पर भाया कुर्मिपुर तक पथ की विशेष मरम्मती, जपला छतरपुर रोड से बैरव तक पथ की विशेष मरम्मत, सामुडीह पीडब्ल्यूडी रोड से बांशप्ति भाया पतरा कला चारकोल झरगडा तक पथ की विशेष मरम्मती कार्य शामिल है. विधायक ने बताया कि इसी माह अन्य ग्रामीण सड़कों के निर्माण व जीर्णोद्धार की निविदा निकल जायेगी. उन्होंने कहा कि उनके पहले दस वर्ष का आकलन कर लें तथा कथित नेता की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें: नेट मार्केटिंग-लोकल मार्केटिंग पर जानकारों की बैठक, जताई चिंता