Patna : भारत-नेपाल सीमा पर DRI (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने इंसानी बाल की की सबसे बड़ी तस्करी (Hair Smuggling) का खुलासा किया है. नेपाल बॉर्डर से 1680 किलो इंसानी बाल जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह बाल चीन भेजे जा रहे थे और इन्हें एक ट्रक के तहखाने में छिपाकर रखा गया था. ट्रक जब मधुबनी जिले के मधवापुर बॉर्डर से गुजर रहा था, तभी DRI ने इस बड़े मामले का पर्दाफाश किया.
गिरफ्तार तस्कर बिहार-बंगाल के
DRI की इस कार्रवाई में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद तस्करों से मुजफ्फरपुर में पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, यह बाल तिरुपति से खरीदे गए थे, जहां धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने बाल मुंडवाते हैं. तस्कर इन बालों को नेपाल के रास्ते चीन भेजने की योजना बना रहे थे, जहां भारतीय बालों से बने विग की भारी मांग है. इन बालों की टिकाऊ गुणवत्ता और उच्च मूल्य के कारण तस्कर इसे अवैध तरीके से भेजने का प्रयास कर रहे थे.
क्या कहते हैं DRI अधिकारी
DRI अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है जब मुजफ्फरपुर में इंसानी बाल की तस्करी का मामला सामने आया है. इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया और गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ जारी है. इस मामले में बिहार और बंगाल के तस्करों के गिरोह का पता चला है, जो नेपाल बॉर्डर के जरिए बड़ी मात्रा में बाल चीन भेजने का काम कर रहे थे. तस्करों के गिरोह की गतिविधियां इतनी मजबूत थीं कि वे सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) पर हमले भी कर चुके हैं.
Also Read: महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया ,रणवीर समेत कई सितारे
Also Read: एंबुलेंस व बुलेट की टक्कर में जिन्दा जल गया शख्स
Also Read:BPSC TRE-3 परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, इतने अभ्यर्थी लाइफटाइम बैन