रांची : राजधानी रांची में बीते 9 महीने में नये वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में लगभग 16,726 नये वोटर बढ़ गए हैं. यह आंकड़ा पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची से सितंबर 2023 तक का है. रांची जिला में वोटरों की संख्या कुल 23,83,674 हैं. इनमें 1213723 पुरुष, 1169881 महिला और 70 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं, मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथि में संशोधन किया गया है. जिसमें मतदाता सूची का मिलान व सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर करते हुए 5 जनवरी 2024 को मतदातसूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. मतदाता सूची प्रारुप का प्रकाशन 27 अक्तूबर को कर दिया जाएगा. 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक मतदाताओं को लेकर किसी प्रकार का दावा व आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. त्रुटियों में सुधार के लिए सभी मतदानकेन्द्रों पर 28 व 29 अक्तूबर को तथा 04 व 05 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. 26 दिसंबर तक सभी आपत्तियों का निराकरण कर लिया जाएगा. इसके उपरांत 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
ट्रांसजेंडरों की संख्या घटी है. बता दें कि जनवरी 2023 में रांची जिला अंतर्गत सातों विधानसभाओं में कुल 75 ट्रांसजेंडर थे. जिनकी संख्या घटकर सितंबर 2023 में 70 हो गई है. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या घटने को लेकर जब विभाग द्वारा जांच की गई तो यह स्पष्ट हुआ कि फार्म भरने में सिल्ली विधानसभा के पांच मतदाताओं द्वारा त्रुटि की गई थी. जिसके कारण सिल्ली में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 7 हो गई थी. जबकि वास्तव में वहां ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 02 है.
इसे भी पढ़ें: LGBT समुदाय को लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट का समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने से इनकार
ट्रांसजेंडरों, सेक्स वर्करों और विषम परिस्थितयों में रहने वाली महिलाओं के नाम मतदाता सूची मे जोड़ने के लिए दो दिसंबर को अभियान चलेगा. ऐसे मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए एड्स कंट्रोल सोसाइटी से संपर्क कर सहयोग लिया जाएगा.
28 नवंबर को दुरस्त इलाकों में रहने वाले आदिम जनजातियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा. इसके लिए उनके गांवों में टीम जाएगी. इस काम में एससी- एसटी अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और आदिवासी कल्याण आयुक्त से सहयोग लेने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया है. रांची जिले के सभी रैन बसेरा और आश्रयगृहों में रहने वाले लोगों का भी निबंधन कराया जाएगा. इस काम में नगर निगम का सहयोग लिया जाएगा.
अस्सी वर्ष से अधिक के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए 30 नवंबर और एक दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत घर घर जाकर पूर्व में निबंधित मतदाताओं को सत्यापित किया जाएगा. जिनके नाम नहीं है उनका जोड़ा जाएगा. इस काम में क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण कार्यालय का सहयोग लिया जाएगा. तीन दिसंबर को दिव्यांग मतदाताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और विभागाध्यक्षों से जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का तबादला को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इस अवधि में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन के पूर्व आयोग से अनुमति ली जाए.
इसे भी पढ़ें: डैम में डूबे इंटर के छह विद्यार्थी, अबतक 3 शव बरामद
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.