गुमला : सरकार ने आदिम जनजाति समुदाय के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की योजना बनाई है. इसके लिए पीवीटी समुदाय (आदिम जनजाति समुदाय) के गांवों का चयन किया है.
बताते चलें कि गुमला जिले में इन गांवों की संख्या 166 है. जिसमें 3522 परिवार में 16,405 आबादी है. इन गांवों में जेटीडीएस की टीम द्वारा ग्राम सभा करते हुए उक्त गांवों के विकास संबंधी योजनाएं बनाई गई है. साथ ही इन परिवारों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का भी प्रयास है.
जिसके तहत 26 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच निर्धारित समय के अनुसार 126 गांवों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. 166 गांवों के ग्रामीणों को शत प्रतिशत राशन, पेंशन, आधार, आयुष्मान जैसे योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: अक्टूबर के 11 दिन शेष, 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट