Joharlive Team
हजारीबाग । हजारीबाग पुलिस ने रांची से बिहार ले जाए जा रहे 164 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है।
हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी कोनार पेट्रोल पंप के पास सफेद रंग की पिकअप वैन को रोका गया। वाहन की जांच करने के बाद उससे 41 पैकेट गांजा बरामद हुआ। सभी पैकेट में चार-चार किलो गांजा भरा था। एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि इस मामले में ओडिशा कालीहांडी के सुनील कुमार और जमशेदपुर बिस्टुपुर के बालेश्वर नाथ को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से 20 हजार रुपये भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे का मूल्य करीब 3.5 लाख रुपए है। यह भी कहा गया कि उड़ीसा से बिहार गांजा भेजे जाने के क्रम में यह तीसरी बड़ी खेप को पकड़ा गया है। इस मामले में उड़ीसा के नक्सलियों के भी शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।