लातेहार : झारखंड के लातेहार थाना क्षेत्र के परसही पंचायत के जलता गांव निवासी 16 वर्षीय नीलम कुमारी ने कर्नाटक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार रात 8 बजे के आसपास घटी जब नीलम के पिता बाजार गए हुए थे और उसकी मां खाना बना रही थी. नीलम अपने माता-पिता के साथ कर्नाटक के पुतूर जिला स्थित उपी नगड़ी क्षेत्र में रह रही थी.नीलम की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव का पोस्टमार्टम कर्नाटक में ही किया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण नीलम के परिवार को शव को कर्नाटक से लातेहार लाने में कठिनाई हो रही है.परिजनों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वे कर्नाटक में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. इस कठिन परिस्थिति में, उन्होंने झारखंड के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और उपायुक्त गरिमा सिंह से मदद की गुहार लगाई है.
परिजनों ने सरकार से अपील की है कि नीलम का शव झारखंड लाने में उनकी सहायता की जाए ताकि वे अपनी बेटी की अंतिम यात्रा कर सकें.यह घटना स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है और इसने उस कठिन आर्थिक स्थिति को उजागर किया है जिससे कई परिवार गुजर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन और संबंधित अधिकारी इस मामले में कितनी जल्दी और प्रभावी सहायता प्रदान कर पाते हैं.