रांची। खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया में चौथे से आठवें स्थान तक प्राप्त करनेवाले 16 खिलाड़ियों को जल्द नौकरी मिलेगी। इसकी घोषणा खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने की। खेल मंत्री ने इस संदर्भ में निदेशक जीशान क़मर को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया।
पता हो कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली अनुशंसा समिति ने 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति को हरी झंडी दिखाई थी जिसमें 39 लोगों को नौकरी मिल भी गयी। 40 के अलावा 16 खिलाड़ियों के दस्तावेजों के संदर्भ में समिति ने कहा था कि
“इन खिलाड़ियों के प्रतिस्पर्धा में स्थान प्राप्त करने के संदर्भ में कोई स्पष्ट प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। भविष्य में कोई विवाद नहीं हो इसलिए इस बिंदु पर गहन जांच की आवश्यकता है कि प्रतिस्पर्धा में आवेदक द्वारा जो स्थान प्राप्त करने का दावा किया गया है वह सही है या नहीं प्रशासी विभाग इन मामलों में इस आशय की जांच कर अनुसंधान समिति की अगली बैठक में इसे विचारार्थ रखें।”
कहां अटका था इन 16 खिलाड़ियों का मामला
अनुशंसा समिति ने 24 दिसंबर 2020 की बैठक में इन 16 खिलाड़ियों के नाम पर मंथन किया था लेकिन राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति द्वारा जो सर्टिफिकेट चौथे से आठवें स्थान तक आए खिलाड़ियों को दिया गया था उनमें किसी ने भी साफ-साफ स्थान का जिक्र नहीं था सिर्फ पार्टिसिपेशन लिखा था इसी तकनीक के कारण को आधार बनाते हुए अनुशंसा समिति ने प्रशासन विभाग को दस्तावेजों का फिर से वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया था।
इन- इन खिलाड़ियों को मिलनी है सीधी नियुक्ति
गणेश चंद्र महतो – एथलेटिक्स
लख राज प्रसाद – एथलेटिक्स
मोहम्मद वसीम अकरम – एथलेटिक्स
विष्णु कुमार – कुश्ती
बबलू कुमार – कुश्ती
सुनीता गाड़ी – वुशू
मीनू मुंडा – वुशू
रणधीर उरांव – वुशू
प्रतिमा कुमारी – वुशू
धनंजय गौतम – वुशू
चंदन कुमार – वुशू
गीता खलखो- वुशू
दीपक गोप – वुशू
राजीव श्रीवास्तव – वुशू
दिनेश यादव – वुशू