जामताड़ा: बराकर नदी में नाव पलट गई है. नाव में सवार 16 लोग लापता हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दो शव भी निकाले गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल के लिए डीसी और एसपी रवाना हो गए हैं. प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 लोग सुरक्षित मिले हैं. डीसी ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी है.