इस्लामाबाद : पाकिस्तान के हिल स्टेशन मुरी में रात भर हुई भारी बर्फबारी के बीच तापमान गिरकर शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस (17.6 फारेनहाइट) नीचे पहुंच गया, जिससे वाहनों में फंसे कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इस्लामाबाद के एक पुलिस अधिकारी अतीक अहमद ने कहा कि 16 में से आठ लोग इस्लामाबाद के साथी पुलिस अधिकारी नवीद इकबाल के परिवार से थे. इस दौरान पुलिस अधिकारी नवीद इकबाल की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी 16 की मौत हाइपोथर्मिया से हुई. गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि हजारों वाहनों को बर्फ से हटा लिया गया है लेकिन एक हजार से अधिक वाहन अब भी इलाके में फंसे हुए हैं.
इस्लामाबाद की राजधानी के उत्तर में 28 मील (45.5 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित, मुरी एक लोकप्रिय शीतकालीन रिसॉर्ट है, जो सालाना दस लाख से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है. सर्दियों में शहर की ओर जाने वाली सड़कें अक्सर बर्फ से अवरुद्ध हो जाती हैं.