रांची : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में एनसीईआरटी, नई दिल्ली द्वारा 18 जून से 21 जून, 2024 तक राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया जाना है. इसमें राज्य के मध्य विद्यालयों में (आयु वर्ग 10-14) चार लड़के और चार लड़कियां निशा गुप्ता, मोहित कुमार, प्रवीण कुमार महतो, मामोनी महतो, राही कुमारी, आदर्श रजक, शिवम् पांडेय और अदिति कुमारी का चयन किया गया.

उच्च विद्यालय श्रेणी (14-16 आयु वर्ग) में चार लड़के और चार लड़कियां श्रवण रजक, पूजा कुमारी, पुनीत लोहरा, कार्तिक कुमार, रितिका प्रजापति, लवली कुमारी, दीक्षा सोनकर और शनि कुमार का चयन किया गया.

इसी क्रम में मंगलवार को झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची में राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया जायेगा.

इसमें राज्य के प्रत्येक जिले से दोनों आयु वर्ग में चयनित 96 प्रतिभागी राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड के दोनों आयु वर्ग सहित कुल 16 विजेता प्रतिभागियों को 21 जून को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

ओलंपियाड प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में कलावती कुमारी, आम्या अंशु, मनोज सोनी, डॉ. परिणीता सिंह, मुकेश महतो, दोलों सिंह शामिल थे. प्रतियोगिता के संचालन में प्रीती मिश्रा, रजनीकांत मिश्र, कृष्णा कुमार विश्वकर्मा, डॉ. सौबान अहमद, अनमोल रतन रुंडा, समीर कुमार नन्द शामिल थे.

बच्चो ने योग से खिंचा सबका ध्यान

बच्चों ने राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में योगासन के विविध मुद्राओ से सबका ध्यान आकर्षित किया. योग प्रतिभा से बच्चों ने ना केवल स्वस्थ रहने का संदेश दिया, बल्कि भारत की योग विरासत के माध्यम से शारीरिक अभ्यास के साथ साथ मानसिक संतुलन और एकाग्रता बनाये रखने का भी अद्भुत परिचय दिया.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में बोले केजरीवाल, दिल्ली कहती है- वी ऑल लव यू हेमंत सोरेन

 

Share.
Exit mobile version