रांची: झारखंड पुलिस ने वर्ष 2024 में संगठित अपराधी गैंग और आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर ने जानकारी दी कि राज्य में इस वर्ष 97 संगठित अपराध से संबंधित मामले दर्ज किए गए, जिसमें कुल 154 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें प्रमुख गिरोहों के अपराधकर्मियों जैसे पाण्डेय गिरोह (41), अमन साव गिरोह (43), और अन्य अपराधी गिरोह शामिल हैं.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 5 हथियार, 67 गोली, 1 देशी बम, 9 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल और 63,000 रुपये बरामद किए. उल्लेखनीय है कि पाण्डेय गिरोह के सेकेंड-इन-कमांड, गोविंद राय को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके ऊपर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा, राज्य के एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने संयुक्त टीम के साथ मिलकर अलकायदा (AQIS) से जुड़े 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एटीएस ने झारखंड पर्यटन विकास निगम और झारखंड राज्य विद्युत कर्मचारी मास्टर ट्रस्ट से संबंधित एक मामले में भी 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 1.22 करोड़ रुपये की नकदी और करीब 15 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए। इसके साथ ही, 47.20 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज किया गया.
ये भी पढ़ें झारखंड पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2024 में 788 मामले दर्ज