हजारीबाग: विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से एक सफेद रंग के बोलेरो पिकअप मैक्स वाहन से 1536 बोतल अवैध शराब, 500 किलो बैगन और 500 किलो बंदगोभी को पुलिस ने पकड़ा हैं. पुलिस ने सब्जी और शराब को बिहार की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व पकड़ा. हज़ारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफियाओं की ओर से एक सफेद रंग के बोलेरो पिकअप मैक्स वाहन से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड कर बोकारो जिला अंतर्गत पैकनारायण पुर थाना के बंशीगांव के तरफ से मड़मो सारुकुदर होते हुए नौबाडीह बाईपास पकड़कर कालाबाजारी के लिए बिहार ले जाने वाले हैं. सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने डुमरियाटांड़ मोड़ के पास पहुंचकर कर वंशी की ओर से आने वाली एक सफेद रंग का बोलेरो पिकअप मैक्स वाहन को रोका. जिसके बाद चेकिंग के दौरान गाड़ी में लोड 500 किलो बैंगन एवं 500 किलो बंदागोभी के अंदर छुपा कर रखे हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज के गौरव को बढ़ाया हैः बाबूलाल