रायपुर : गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के बिजली विभाग सब डिवीजन कार्यालय के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जानकारी के मुताबिक, इस सबडिवीजन में 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, जिनमें से 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए हैं. घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि ट्रांसफार्मर में लगे तेल के बैरल में लगातार हो रहे विस्फोट से आसपास मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाकर भागने लगे. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सब डिवीजन कार्यालय के आसपास की सड़कें बंद कर दीं. आग लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | People vacate their homes located near the power distribution company after a massive fire broke out in it in Raipur’s Kota area; police and firefighters present on the spot.#Chhattisgarh pic.twitter.com/yxLXzUOURU
— ANI (@ANI) April 5, 2024
अधिकारियों के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि इसमें बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. असली वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगी. इसकी जांच की जाएगी और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ : सभी मस्जिदों में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला, जमीन घोटाला में पूरा सिंडिकेट कर रहा था काम