नई दिल्ली: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के भूस्खलन में अब तक 150 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. जबकि फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. घरों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. नदियां उफान पर हैं. ऐसे में जो रास्ते में मिला उसे बहा ले गई. वहीं लापता लोगों की तलाश में टीम को लगाया गया है. बता दें कि 30 जुलाई को आधी रात को भूस्खलन हुआ था. बचाव कार्य के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें चूरलामल पहुंच गई हैं. लेफ्टिनेंट कमांडेंट आशीर्वाद के नेतृत्व में एक टीम मौके पर है, जिसमें 45 नाविक, पांच अधिकारी, छह फायर गार्ड और एक डॉक्टर शामिल हैं.
राहुल-प्रियंका का दौरा रद्द
लगातार हो रही बारिश के कारण राहुल गांधी का वायनाड दौरा स्थगित कर दिया गया है. इस मामले की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने कहा, ‘प्रियंका और मैं भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे. लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, हमें अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि हम उतर नहीं पाएंगे. मैं वायनाड के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम जल्द से जल्द दौरा करेंगे.