रांची: सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चंचला की ट्रेनिंग रांची के खेलगांव में शुक्रवार को पूरी हो गई. 15 साल की चंचला इंडिया कैंप में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हो गईं. हंगरी में 19 से 25 जुलाई तक चलने वाले टूर्नामेंट में वह अंडर-17—40 किलोग्राम वर्ग में अपना हुनर दिखाएगी. सबको उम्मीद है कि रिंग में फुर्ती, धैर्य और स्टेमिना के साथ लड़ने वाली चंचला पदक लेकर जरूर लौटेगी.
ट्रेनिंग के अंतिम दिन चंचला ने बताया कि उसने टूर्नामेंट के लिए खूब मेहनत की है और उसके कोच बबलू कुमार और राजीव रंजन ने भी उन्हें काफी कुछ सिखाया है. वह अपने गुरु के सिखाए हर मंत्र का हंगरी में बखूबी इस्तेमाल करेगी.
3 जुलाई से लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता
19 से 25 जुलाई 2021 तक बुडापेस्ट हंगरी में आयोजित सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 के लिए चयनित पहलवानों का भारतीय कुश्ती शिविर 3 जुलाई 2021 से लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर रांची के ओरमांझी की रहने वाली चंचला अपने कोच राजीव रंजन के साथ लखनऊ रवाना हो गई.
9 दिन की कड़ी परीक्षा के बाद तैयार हुई चंचला
चंचला का रांची के खेलगांव में 9 दिन तक प्रशिक्षण चला. जिसमें उसे कुश्ती से जुड़ी तमाम बारीकियों की जानकारी दी गई. इस दौरान उसके कोच बबलू कुमार ने उसे हर उम्र और किलोग्राम के पहलवानों से लड़ाया. ट्रेनिंग की हर परीक्षा में चंचला पूरी तरह खरी उतरी और उसने प्रशिक्षण के दौरान सभी रेसलर को रिंग में धूल चटाई.
ट्रेनिंग के दौरान चंचला के डाइट का भी भरपूर ध्यान रखा गया. चंचला ने बताया कि इस दौरान उसने निर्देशानुसार मटन और चिकन भी खूब खाए. साथ ही शरीर को ऊर्जावान और पोषण देने वाले भोजन का भी जमकर लुत्फ उठाया.