रांची : रांची नगर निगम के जिम्मे शहर की सफाई से लेकर विकास है. इसके लिए नगर निगम के कई विभाग काम कर रहे है. लेकिन पिछले कुछ सालों में रांची नगर निगम ने थ्री आर पर काम करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत रीसाइकिल, रीड्यूस एंड रीयूज पर फोकस किया गया है. इसी कड़ी में नगर निगम ब्रेक डाउन हो चुकी गाड़ियों को भी फिर से इस्तेमाल करने लायक बना रहा है. ईवी में कंवर्ट हो चुकी गाड़ियों से निकले पार्ट्स से खड़ी गाड़ियों को दुरुस्त किया जा रहा है. जिससे कि नगर निगम के पास एक्सट्रा गाड़ियां रनिंग मोड में रहेगी. जिसका इस्तेमाल वार्डों में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए किया जा सकेगा.
57 गाड़ियों से निकले पार्ट्स
नगर निगम फर्स्ट फेज में 57 गाड़ियों को इलेक्ट्रिकल व्हीकल (ईवी) में कंवर्ट किया जा रहा है. इन गाड़ियों से कई पार्ट्स निकल रहे है जो सही सलामत है. इन पार्ट्स को रीयूज के तहत ब्रेक डाउन गाड़ियों में इस्तेमाल कर लिया जाएगा. जिससे कि 15 गाड़ियां दुरुस्त हो जाएगी. इन गाड़ियों में अलग से खर्च नहीं करना होगा. इससे नगर निगम को राजस्व की भी बचत होगी. वहीं गाड़ियों के शुरू हो जाने से निगम पर कचरा कलेक्शन का लोड भी कम होगा. बता दें कि नगर निगम की अगले दो महीने में डोर टू डोर कलेक्शन में 300 से अधिक गाड़ियां लगाने की योजना है.