नई दिल्ली : मिडिल ईस्ट में चल रही जंग की आंच अब पाकिस्तान तक पहुंचती दिख रही है. हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक नए मुकाम पर पहुंच गया है, जब अफगान तालिबान के 15,000 लड़ाके पाकिस्तान की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. यह तनाव तब बढ़ा, जब मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक की, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई. इसके जवाब में अफगान तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह अपनी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा.
सूत्रों के अनुसार, तालिबान के लड़ाके अब काबुल, कंधार और हेरात से निकलकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के मीर अली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी कार्रवाई का सख्त परिणाम भुगतना पड़ेगा.
पाकिस्तान व तालिबान के बीच बढ़ता विवाद
यह विवाद उस समय गहराया, जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तान सेना के 30 जवानों को मार गिराया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की, जिससे स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई.
पाकिस्तान के लिए तालिबान गंभीर खतरा
पाकिस्तान के लिए तालिबान एक गंभीर खतरा बन चुका है, क्योंकि उनके पास आधुनिक हथियारों का विशाल भंडार है और वे दुर्गम इलाकों में हमले करने में सक्षम हैं. अफगान तालिबान की रणनीति में उनका मजबूत हथियार भंडार और पहाड़ों में छिपने की क्षमता शामिल है, जिससे पाकिस्तानी सेना को नुकसान हो सकता है.
शहबाज शरीफ सरकार की कमजोर स्थिति
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पहले ही आर्थिक संकट, सीपैक प्रोजेक्ट में देरी और बलूचिस्तान में अलगाववाद जैसी समस्याओं से जूझ रही है. इन सभी समस्याओं ने सरकार और सेना को कमजोर कर दिया है, और अब तालिबान के साथ टकराव ने इस संकट को और बढ़ा दिया है.
तालिबान की रणनीति और पाकिस्तान की स्थिति
अफगान तालिबान ने यह साबित किया है कि वह किसी भी बड़ी सैन्य शक्ति के सामने नहीं झुकेगा, जैसा कि उसने अमेरिका और रूस को अफगानिस्तान से बाहर खदेरने में किया. पाकिस्तान के पास न तो उतनी सैन्य ताकत है और न ही आर्थिक क्षमता, जिससे वह तालिबान का सामना कर सके.
मीर अली बॉर्डर पर बढ़ती गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है और सीमाई क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. इस समय स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और यह देखना होगा कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच यह टकराव किस दिशा में बढ़ता है.
Also Read: अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का हमला, एयरस्ट्राइक में 15 मरे, तालिबान का बदला लेने का ऐलान