जामताड़ा: अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक साथ देश भर में 41 हजार करोड़ रुपये की 554 रेलवे स्टेशनों तथा 1585 रोड ओवर ब्रिज व अंडर पास कार्य का वर्चुअल तरीके से बटन दबाकर ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल रेलमंडल अंतर्गत 15 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प भी शामिल है. इसके लिए 6 सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. आसनसोल में डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि बासुकीनाथ, देवघर, दुमका, जामताड़ा, पानागढ़, शंकरपुर, विद्यासागर स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है. यहां चौड़े फुट-ओवर ब्रिज (एफओबी), फ्रंटेज सुधार, विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, भोजन कियोस्क और एस्केलेटर सुविधायें मिलेंगी. इस दौरान जामताड़ा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने प्रधानमंत्री के विकास की बात दोहराई.

मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. क्विज, चित्रकला तथा लेखन प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रधानमंत्री के इस वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर जिले भर में लोगों के अंदर एक विशेष उत्साह देखा गया. लोग जिज्ञासा भारी नजरों से एक दूसरे को देखकर इस बाबत पूरी जानकारी लेते हुए दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के धनबाद आगमन को लेकर एसएसपी ने की बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

Share.
Exit mobile version