धनबाद : बीसीसीएल की एएमपी कोलियरी के शताब्दी पैच में गुरुवार की सुबह कोयला काट कर ले जा रहे युवकों व सीआइएसएफ जवानों में भिड़ंत हो गयी. दोनों तरफ के कम से कम 15 लोग घायल हो गये. भिड़ंत कई बार हुई. सीआइएसएफ ने दो राउंड फायरिंग की. कपिल यादव नामक युवक जांघ में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा गया है.
घायल युवक ने कहा कि वह जलावन का कोयला लेने गया था कि जवानों ने जान मारने की नीयत से गोली चला दी. इस घटना के बाद दोपहर को आशाकोठी खटाल में फिर जवान व ग्रामीण भिड़ गये. उसमें दोनों ओर से पत्थर चले. खदेड़ा-खदेड़ी होती रही. यहां जवानों ने कम से कम 15 राउंड फायरिंग की. हालांकि यहां गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन ग्रामीणों के पत्थर से सीआइएसएफ के छह जवान व एक इंस्पेक्टर घायल हो गये हैं, जबकि जवानों की पिटाई से कई ग्रामीण घायल हो गये हैं, जिनमें बच्चे व महिला भी शामिल हैं. उग्र ग्रामीणों ने शताब्दी पैच व डेको आउटसोर्सिंग के पास आकर तोड़फोड़ भी की. सड़क पर रखे लोहे के तीन चाला को क्षतिग्रस्त कर दिया.
गंभीर रूप से घायलों में ब्लॉक दो के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सतेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल अमीर खान, हेड कांस्टेबल आरके सिंह व महिला हेड कांस्टेबल निशा पासवान शामिल हैं. उन्हें इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. महिला कांस्टेबल का हाथ व पैर टूट गया है. बाद में खटाल के प्रबुद्ध लोगों द्वारा सीआइएसएफ अधिकारी से बात कर मामला का शांत कराया गया. इसके बाद जवान वापस चले गये.