गया। बिहार-झारखंड के हार्डकोर नक्सली नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुईयां ने गुरूवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने यहां बताया कि बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा बटालियन के दबाव में नक्सली प्रेम भुइयां ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने नक्सली के पास से एक रायफल और 925 कारतूस बरामद किया है।
श्री भारती ने बताया कि प्रेम भुइयां झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बिहार-झारखंड में वह कई लूट, हत्या जैसे आपराधिक मामलो को अंजाम दे चुका है। झारखंड सरकार ने प्रेम भुइंया के विरूद्ध 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, वहीं बिहार में भी उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।