रांची: विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में अनुशंसा के आलोक में झारखण्ड राज्य पुलिस सेवा के 15 वरीय पुलिस उपाधीक्षक को अपर पुलिस अधीक्षक में पुनरीक्षित वेतनमान के साथ प्रोन्नति प्रदान की गई है. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. दीपक कुमार-1, वरीय पुलिस उपाधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, रांची को अपर पुलिस अधीक्षक धारित पद को उनके पदस्थापन अवधि तक अपर पुलिस अधीक्षक कोटि में उत्कमित करते हुए कुमार को उक्त पद पर पदस्थापित किया जाता है. राजेश कुमार वरीय पुलिस उपाधीक्षक, झारखण्ड जगुआर (एसटीएफ), रांची को अपर पुलिस अधीक्षक में प्रोन्नति प्रदान की जाती है तथा धारित पद को उनके पदस्थापन अवधि तक अपर पुलिस अधीक्षक कोटि में उत्कमित करते हुए राजेश कुमार को उक्त पद पर पदस्थापित किया जाता है.
देखें लिस्ट