Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक महिला ने अपनी शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और एक सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दिलीप कुमार नाम का एक हाइड्रा चालक 19 मार्च को औरैया के एक खेत में खून से लथपथ मिला था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 21 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि दिलीप की हत्या की साजिश उसकी पत्नी प्रगति ने ही रची थी। प्रगति का किसी और युवक से प्रेम संबंध था। जब उसके घरवालों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उसकी शादी उसकी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी। प्रगति इस शादी से खुश नहीं थी और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने अपने प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ मिलकर दो लाख रुपये में भाड़े के शूटरों को सुपारी दी। उसने शादी में शगुन और अन्य रस्मों के दौरान मिले एक लाख रुपये शूटरों को एडवांस में दे दिए।
हत्या की वारदात 19 मार्च को जब दिलीप कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर से हाइड्रा लेकर लौट रहा था, तभी पलिया गांव के समीप शूटरों ने उस पर हमला किया। उन्होंने दिलीप के साथ मारपीट की और फिर उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। इसके बाद वे उसे गेहूं के खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि दिलीप को गोली किसने मारी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पत्नी शादी से नाखुश थी और उसने ही प्रेमी के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Also Read : कैबिनेट की बैठक समाप्त, मनिका की तत्कालीन BDO साधना जयपुरिया बर्खास्त