मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का बेलडांगा इलाका एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा के कारण सुर्खियों में है. शनिवार रात (16 नवंबर) को दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. पुलिस ने हिंसा में कथित रूप से शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, कार्तिक पूजा पंडाल के पास लगाए गए गेट पर लगे एक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर लिखे कथित आपत्तिजनक संदेश को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद दोनों समूहों के बीच पत्थरबाजी हुई. झड़प में देसी बमों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस वाहन पर भी हमला किया गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.
अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. बेलडांगा के साथ ही काजीसाहा और बेगुरबन इलाकों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. इस घटना के कारण सियालदह से मुर्शिदाबाद जाने वाली भागीरथी एक्सप्रेस भी कई घंटों तक फंसी रही. घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और प्रशासन दोषियों की पहचान कर कार्रवाई कर रहा है.
पुलिस ने बताया कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं. हालांकि, क्षेत्र में तनाव अभी भी बना हुआ है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.