भाकपा माओवादियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई होगी। राज्य भर में सक्रिय तीन दर्जन से अधिक माओवादियों की संपत्ति का पता पुलिस लगा रही। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य व 15 लाख के इनामी छोटू खेरवार, संदीप यादव की संपत्ति को भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तकरीबन 40 उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती को लेकर कार्रवाई शुरू हुई है। साल 2012 में गिरफ्त में आए नवीन मांझी की संपत्ति को भी जब्त की जाएगी। गौरतलब है कि अबतक राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 15 माओवादियों- उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। माओवादियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्रवाई को लेकर मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में बैठक का भी आयोजन किया गया था।
पीएलएफआई सुप्रीमो तीन जिलों में चला रहा पांच स्कूल, दूसरे उग्रवादियों ने भी बनायी खूब संपत्ति