रांची : ग्रेड पे देने और वर्ष 2015-16 में अंक प्रतिशत के आधार पर हुई नियुक्ति की तर्ज पर समायोजन करने की मांग को लेकर टेट सफल सहायक अध्यापक पिछले तीन माह से राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं. ये अभ्यर्थी झारखंड राज्य टेट सफल सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले धरना पर बैठे हैं. सोमवार को 91वां दिन है. राज्य में टेट सफल अभ्यर्थियों की संख्या करीब 14042 है. इन शिक्षकों का कहना है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य की जिम्मेवारी हम पर है. सरकारी स्कूलों में नियमित शिक्षकों की संख्या बहुत ही कम है. जो हैं उन्हें कई तरह के प्रभार मिले हुए हैं. शिक्षण का कार्य टेट सफल शिक्षकों की ही है.
कक्षा एक से पांच के शिक्षकों को 21000 मिलता है मानदेय
समिति के पलामू जिले के उपाध्यक्ष कौशल कुमार वर्मा ने बताया कि कक्षा एक से पांच के शिक्षकों को 21000 और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को 22500 रू मानदेय के तौर पर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों को ग्रेड पे दे सरकार.
सरकार से कई बार लगायी गुहार, कुछ नहीं हुआ
बताया गया कि मांगों को लेकर सरकार से कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. यहां तक की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला. साकारात्मक बातें भी हुईं पर सरकार चुप्पी साध ली है. श्री वर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि टेट सफल अभ्यर्थियों की मांगें मेरी संज्ञान में है. बस केवल आश्वासन ही मिला.
इसे भी पढ़ें: 20 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके शिक्षक बनेंगे प्रधानाध्यापक, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया