Bihar : बिहार के शिक्षक भर्ती विभाग पर एक बार फिर से सवाल उठाते दिख रहे हैं. हाल ही में पूर्वी चंपारण के विभिन्न सरकारी स्कूलों में तैनात 14 शिक्षक फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करते पाए गए. इन शिक्षकों की पहचान और कागजात की जांच के बाद शिक्षा विभाग ने इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
निगरानी विभाग की कारवाई
निगरानी विभाग की कारवाई में यह सामने आया कि इन सभी शिक्षकों ने बिहार टीईटी (BETET) के फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की थी. इन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. निगरानी विभाग ने वर्ष 2024 में मोतिहारी के विभिन्न थानों में 24 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी और नए साल की शुरुआत में 7 अलग-अलग थानों में 14 लोगों पर FIR दर्ज की जा चुकी हैं.
14 फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इन सभी शिक्षकों के कागजातों की जांच के बाद धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. निगरानी विभाग के DSP राजेश कुमार ने बताया कि विभाग लगातार फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. मोतिहारी में कुल 14 फर्जी शिक्षकों पर आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
Also Read : धरा गए नहीं तो कर जाते बड़ा कांड
Also Read : मानवता की मिसाल, मुक्ति संस्था ने किया 34 अज्ञात श’वों का अंतिम संस्कार
Also Read : आज झारखंड के इन जिलों में मिलेगा सबसे सस्ता सिलेंडर
Also Read : चतरा SP ने थानेदार और SI को किया निलंबित, जानें मामला