साहिबगंजः में गंगा में आई बाढ़ से हादसा पेश आया है. इस बाढ़ में लोगों को लेकर जा रही नाव डूब गई. हादसे में 14 लोग लापता है, लोगों की तलाश की जा रही है. प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. गंगा में बढ़ते जल स्तर से आई बाढ़ से ये हादसा हुआ है.
सोमवार शाम मवेशी पालक नाव से चारा लाने के लिए खेत गए थे. नाव पर आवश्यकता से अधिक लगभग 14 लोग सवार हो गए थे, पशु का चारा और सवारी अधिक होने से नाव हिलने लगी और सभी लोग उफनती गंगा में डूब गए. जिला प्रशासन का दावा है कि 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, एक आदमी डूबा है, फिलहाल खोज जारी है उसका नाम रामाशीष महतो है. साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव खुद पानी में घुसकर कमान संभाले हुए हैं.