Joharlive Team

देवघर। जिला साइबर अपराध का हब बन गया है। आए दिन साइबर अपराधी देश के कोने-कोने में बैठे भोले भाले लोगों को बैंक अधिकारी बनकर चूना लगा रहे हैं। देश के अन्य प्रदेशों की पुलिस भी साइबर अपराधियों की तलाश में देवघर पहुंच रही है। देवघर पुलिस साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए बीते 2 महीने से अभियान चला रही है। पुलिस ने छापेमारी कर 3 और 4 नवंबर जिले के मोहनपुर, सारठ, पालाजोरी थाना के ग्रामीण इलाके से कुल 14 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है।

बताया जा रहा है कि सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से फोन कर फोनपे, केवायसी अपडेट, एटीएम बंद होने, पेटीएम, ई वॉलेट, रिमोट एक्सेस एप जैसे इस्तेमाल कर रहे लोगों को तकनिकी जानकारी देने के लिए ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 1 लाख 40 हजार रुपये नगद सहित 40 मोबाइल, 65 सिमकार्ड, 45 एटीएम, 15 पासबुक, 5 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है। सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दो आपस मे भाई है। सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Share.
Exit mobile version