नई दिल्ली: गोंडा जिले के गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की सूचना है जबकि 14 अन्य यात्री घायल हुए हैं. 15904- चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी. हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ. दोपहर पौने दो बजे दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसडीआरएफ की टीम को भी राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

  • लखनऊ – 8957409292
  • गोंडा – 8957400965
Share.
Exit mobile version