Joharlive Desk
पटना। बिहार के अलग-अलग जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 138 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से राज्य में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 3945 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में खगड़िया में कोरोना के सबसे अधिक 13 मामले पाए गए। वहीं, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण और सुपौल नौ-नौ, मधुबनी में पांच, गोपालगंज, सारण और मधेपुरा में तीन-तीन, किशनगंज, पटना, भागलपुर, दरभंगा, जहानाबाद, रोहतास और सहरसा में दो-दो तथा सीवान, लखीसराय, वैशाली और कैमूर में एक-एक समेत कुल 73 लोगों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
इससे पूर्व रविवार देर रात की जारी जांच रिपोर्ट में दरभंगा में 14, सीवान में आठ, भागलपुर, बांका, अररिया और कटिहार में पांच-पांच, किशनगंज, नवादा और गया में चार-चार, समस्तीपुर में तीन, पटना, वैशाली और जमुई में दो-दो तथा जहानाबाद और नालंदा में एक-एक व्यक्ति समेत कुल 65 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं। इस तरह पिछले चौबीस घंटे में 138 पॉजिटिव मिलने से बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3945 हो गई है।
विभाग ने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
कोरोना से अररिया जिले में 47, अरवल में 47, औरंगाबाद में 74, बांका में 118, बेगूसराय में 245, भागलपुर में 183, भोजपुर में 89, बक्सर में 117, दरभंगा में 104, पूर्वी चंपारण में 106, गया में 81, गोपालगंज में 112, जहानाबाद में 161, जमुई में 41, कैमूर में 78, कटिहार में 150, खगड़िया में 169, किशनगंज में 72, लखीसराय में 38, मधेपुरा में 83, मधुबनी में 195, मुंगेर में 157, मुजफ्फरपुर में 66, नालंदा में 110, नवादा में 93, पटना में 254, पूर्णिया में 86, रोहतास में 208, सहरसा में 67, समस्तीपुर में 75, सारण में 79, शेखपुरा में 98, शिवहर में नौ, सीतामढ़ी में 49, सीवान में 89, सुपौल में 81, वैशाली में 69 और पश्चिम चंपारण में 45 व्यक्ति संक्रमित हैं। इस तरह कुल 3975 संक्रमितों में 2743 प्रवासी मजदूर हैं।
वहीं, अररिया में 12, अरवल में 25, औरंगाबाद में 27, बांका में 59, बेगूसराय में 84, भागलपुर में 67, भोजपुर में 34, बक्सर में 92, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में 35, गया में 20, गोपालगंज में 74, जहानाबाद में 83, जमुई में 11, कैमूर में 35, कटिहार में 47, खगड़िया में 72, किशनगंज में 13, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 63, मुंगेर में 127, मुजफ्फरपुर में 27, नालंदा में 81, नवादा में 43, पटना में 137, पूर्णिया में 16, रोहतास में 121, सहरसा में 46, समस्तीपुर में 42, सारण में 19, शेखपुरा में 14, शिवहर में आठ, सीतामढ़ी में आठ, सीवान में 48, सुपौल में 24, वैशाली में 28 और पश्चिम चंपारण में 34 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस तरह बिहार में कुल संक्रमितों में से 1741 ठीक हो चुके हैं जबकि 23 की मौत हो गई है।