देवघर: श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137वां जन्म महोत्सव और सत्संग आश्रम के शताब्दी वर्ष का आयोजन देवघर में धूमधाम से हो रहा है. शनिवार सुबह से सत्संग आश्रम में धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. सत्संग आश्रम समेत पूरे क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सभी भवनों की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. यह उत्सव रविवार रात तक मनाया जाएगा, जिसमें विश्वभर से अनुयायी शामिल होने के लिए देवघर पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में वेद मांगलिकी और उषा कीर्तन के साथ हुई. ठाकुर बंगला में समवेत प्रार्थना का आयोजन किया गया, और इसके बाद श्रीश्री ठाकुर का आशीर्वाद पाठ एवं जन्मोत्सव का शुभ उद्बोधन किया गया.
200 से अधिक ड्रोन से दिखाये जायेंगे श्रीश्री ठाकुर जी के संदेश
इस वर्ष के शताब्दी उत्सव का मुख्य आकर्षण 20 अक्टूबर को शाम 6:30 से 7:00 बजे तक होने वाला ड्रोन शो होगा. इस शो में 200 से अधिक ड्रोन का उपयोग कर श्रीश्री ठाकुरजी की जीवन यात्रा और उनके चित्रों को आकाश में प्रदर्शित किया जाएगा. यह अनूठा शो लगभग 20-25 मिनट तक चलेगा और सत्संग नगर स्थित डाव हाउस मैदान परिसर में आयोजित होगा. समारोह के दौरान ठाकुरजी के अनुयायी पूरे क्षेत्र में “जय गुरू” और “वंदे पुरुषोत्तम” के जयकारे लगाते हुए मौजूद रहेंगे.