रांची: रांची जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज डोरंडा, धुर्वा और लालपुर क्षेत्रों में बड़े स्तर पर स्कूल वैनों की जांच अभियान चलाया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में कुल 134 स्कूल वैनों की गहन जांच की गई।
जांच के दौरान कई वैनों में क्षमता से अधिक बच्चों के बैठने की शिकायतें सामने आईं। संबंधित वैन संचालकों और चालकों को चेतावनी जारी करते हुए नोटिस थमाया गया। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए, निजी वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग न हो और सभी वाहनों के कागजात — जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र — अद्यतन स्थिति में हों।
सुरक्षा के लिए जारी किए गए मुख्य निर्देशों में शामिल हैं:
क्षमता के अनुरूप ही बच्चों को वैन में बैठाना।
सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की मौजूदगी।
व्यवसायिक लाइसेंसधारी वाहन का ही प्रयोग करना।
नियमित फिटनेस जांच कराना।
जिला प्रशासन ने साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में भी शहर के अन्य इलाकों में इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन और वैन संचालकों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों का परिवहन सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से हो सके।
Also read: अनुराग गुप्ता के डीजीपी बने रहने पर लगी रोक, केंद्र ने झारखंड सरकार को भेजा पत्र
Also read: पहलगाम हमले पर अफरीदी के बयान से बवाल, ओवैसी बोले- ‘जोकर है वो ‘
Also read: स्पेन और स्वीडन के निवेशकों को झारखंड का न्योता, मिले उद्योग के नए अवसर…
Also read: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी बोले- कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा