चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावकारी ढंग से निवारण करना था. कार्यक्रम महानिदेशक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. पुलिस उप-महानिरीक्षक सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र मनोज रतन चौथे, उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर भी इस दौरान उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं जन शिकायत समाधान प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अधिकारियों ने आम जनता को संबोधित करते हुए जागरूकता पर जोर दिया. इस दौरान शिकायतों की सुनवाई और पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई. कार्यक्रम में कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका पंजीकरण किया गया और संबंधित थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जन शिकायतों के पंजीकरण के लिए चार स्टॉल लगाए गए थे. जिससे नागरिकों को अपनी समस्याएं बताने में परेशानी नहीं हुई.

Share.
Exit mobile version