रांची। फायरिंग ट्रेनिंग में 13 वायरलेस इंस्पेक्टर पास हो गये हैं। इनमें रौशन कुमार उरांव, विकास प्रसाद, रिंकी कुमारी, धनिष कुमार सिंह, दीनबंधु हांसदा, लीना कुमारी सोरेन,विकाश कुमार, देवकुमार, मृगेंद्र शनि, राखो हरि मुंडा, अंशु कुमारी सिंह, दुर्गेश कुमार और मो निजामुद्दीन शामिल हैं।
गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व पुलिस वायरलेस के नवनियुक्त 13 प्रशिक्षु इंस्पेक्टर फायरिंग की परीक्षा में फेल हो गये थे।
इसके बाद इन सभी इंस्पेक्टर का 28 अप्रैल को एसआईआरबी -दो ने खूंटी में ट्रेनिंग आयोजित किया था । ट्रेनिंग के बाद सभी 13 इंस्पेक्टर फायरिंग की परीक्षा में पास हो गये।