Joharlive Team
रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग जारी है। हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह नौ बजे तक करीब 13.03 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। बहरागोड़ा में 16.30, घाटशिला में 14.10, पोटका में 14.9, जुगसलाई में 14.8, जमशेदपुर पूर्व में 13.2, जमशेदपुर पश्चिम में 13.3 और सरायकेला में 15.66 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण की 18 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, शाम तीन बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। इस चुनाव में 48 लाख मतदाता 260 प्रत्याशियों की किस्मत तय कर रहे हैं। इन इलाकों में कुल 6066 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिन 20 सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है, उनमें 10 सीटों पर कोई भी बूथ शहरी क्षेत्र में नहीं है। इनमें घाटशिला, पोटका, खरसावां, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, मांडर, तोरपा, सिसई तथा कोलेबिरा शामिल हैं। दूसरी तरफ, जमेशदपुर पूर्वी तथा जमशेदपुर पश्चिमी में कोई भी बूथ ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है। सुबह नौ बजे तक खरसावां में 11.3, चाईबासा में 13.3, मझगांव में 14.7, जगन्नाथपुर में 12.9, मनोहरपुर में 10.12, चक्रधरपुर में 11.72, तमाड़ : में 13.95, मांडर में 10.15, तोरपा में 11.10, खूंटी में 12.10, सिसई में 12.50, सिमडेगा में 11.13 और कोलेबिरा में 12.30 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।