Joharlive Desk

पटना। बिहार के मुंगेर जिले में छह, बेगूसराय में चार, पटना में दो और औरंगाबाद में एक नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 953 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज रात आई रिपोर्ट में मुंगेर जिले के खड़गपुर में 23, 27, 28 एवं 34 वर्ष के चार, जमालपुर में 40 वर्ष का एक और फलका गुमटी में 45 वर्ष का एक, बेगूसराय जिले के गढ़पुरा में 38 एवं 45 वर्ष के दो, साहेबपुर कमाल में 18 और 37 वर्ष के दो, पटना जिले में खाजपुरा के बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)-14 में 27 वर्ष की एक महिला एवं 51 वर्ष के एक पुरुष तथा औरंगाबाद जिले के पथरोट में 24 वर्ष के एक युवक के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

श्री कुमार ने बताया कि इससे पूर्व दोपहर, शाम एवं देर शाम आई जांच रिपोर्ट में नवादा जिले में नौ, भोजपुर एवं पटना में सात-सात, भागलपुर में छह, सीवान और बांका में चार-चार, सुपौल, मुजफ्फरपुर, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास एवं खगड़िया में तीन-तीन तथा गोपालगंज में दो तथा पूर्वी चंपारण, लखीसराय, कैमूर एवं मधुबनी में एक-एक पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 940 हो गया वहीं संक्रमण की चपेट में आने से पटना के नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) 56 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई। सभी संक्रमित बाहर से आए हुए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।

प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार के अब सभी 38 जिले संक्रमण प्रभावित हैं। 122 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 64 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 98 संक्रमितों में से 35, नालंदा में 63 संक्रमितों में से 36 कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, बक्सर में मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है, जिनमें से 56 स्वस्थ हो गए हैं।

Share.
Exit mobile version