Joharlive Desk

सूरत । गुजरात के सूरत में एक हादसे में राजस्थान के 13 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

राजस्थान के बांसवाड़ा के कई मज़दूरों के सूरत में ट्रक हादसे में जान गंवाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Share.
Exit mobile version