कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र स्थित खरखार पंचायत के नवलशाही में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक खेत में काम कर रहा था और इसी दौरान बिजली गिरने की यह घटना हुई।
युवक की पहचान खरखार पंचायत के नवलशाही निवासी बासुदेव साव के 19 साल के बेटे नीकू कुमार के रूप में की गई है। नीकू 12वीं क्लास का छात्र था। नीकू घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में घर के अन्य सदस्यों के साथ धान का बिहन उखाड़ रहा था। कुछ देर बाद खेत के पास घूम रहे बैल को उसने परिजनों को घर ले जाने और वापसी में छाता लाने की बात कही।
इसी बीच हो रही तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और नीकू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद खेत के आसपस मौजूद अन्य किसानों व परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस घटना से गांव में मातम छा गया।