राँची। बरियातू थाना क्षेत्र के चिराैंदी स्थित रविंद्र नगर फेज 2 में अपने परिवार के साथ रहने वाली उर्सलाईन स्कूल के 12वीं की एक छात्रा ने गुरूवार काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका का नाम ज्याेति कुमारी, 17 वर्ष है और वह मूल रूप से सिसई की रहने वाली थी। छात्रा बुधवार की रात लगभग एक बजे तक अपने कमरे में पढ़ाई करने के बाद साेने चली गई थी।

सुबह जब देर तक नहीं जागी ताे उसकी माँ ने आवाज लगाई। काफी आवाज देने के बाद भी ज्याेति जब दरवाजा नहीं खाेली ताे परिवार वालाें काे किसी अनहाेनी की आशंका हुई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और दरवाजा ताेड़ी ताे ज्याेति का शव फंदे से झूल रहा था।

इसके बाद शव काे पाेस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। बरियातू थानेदार सपन महथा ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। मृत छात्रा के कमरे से काेई सुसाईड नाेट भी नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारनाें के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

मृतका के मामा श्याम कुमार सिंह ने बताया कि सिसई स्थित अपने गांव के समीप ही एक स्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ज्याेति उर्सलाईन स्कूल में नामांकन कराई थी। मैट्रिक में 85 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने के बाद उसे बीबीए करने की इच्छा थी। हालांकि वह कुछ दिनाें बाद ही अपने निर्णय काे बदल दी थी और जेपीएससी की तैयारी करना चाह रही थी।

इसके लिए वह अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। मृतका के मामा ने यह भी बताया कि ज्याेति अपने पढ़ाई काे लेकर काफी ज्यादा गंभीर थी। रात एक से दाे बजे तक वह पढ़ाई करती थी। अचानक उसने क्याें इस तरह का कदम उठाया, किसी काे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

Share.
Exit mobile version