नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. जहां सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ में करीब 122 लोगों के मरने की सूचना है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. साथ ही इस हादसे में डेढ़ सौ से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं. हॉस्पिटल के बाहर शव बिखरे पड़े हैं. बता दें कि हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलेराई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म हो चुका था. लोग एक साथ निकल रहे थे. लेकिन हॉल छोटा था और निकलने का गेट भी संकरा था. पहले निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े.
घायलों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल
हादसे के बाद घायलों और मृतकों को किसी तरह बसों और टेंपो में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के बाहर शव बिखरे पड़े हैं. हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हाथरस के आसपास के जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हाथरस के सिकंदराराऊ सीएचसी में 95 शव बिखरे पड़े हैं. वहीं एटा के सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने बताया है कि हाथरस से अब तक 27 शव एटा लाए जा चुके हैं. इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. सत्संग में 20 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई है.