रांची: रिम्स डायरेक्टर डॉ राज कुमार ने हॉस्पिटल में काम करने वाली सफाई एजेंसी पर कार्रवाई की है. वहीं एजेंसी को गलत रिपोर्ट देने को लेकर चेतावनी भी दी गई है. उन्होंने बताया कि सेवा प्रदाता द्वारा सफाई कर्मचारियों के बिल में कई प्रकार की अनियमिताएं पाई गई हैं. जिस वजह से बिल भुगतान में विलम्ब हुआ. उन्होंने कहा कि रिम्स में 121 कर्मचारी कार्यरत थे. जबकि सफाई एजेंसी ने 188 कर्मचारियों का बिल दिया था. जांच में अनियमितता पाए जाने पर बिलिंग क्लर्क को शोकॉज नोटिस किया गया. फाइल में भी कई तरह की अनियमितता देखने को मिली.
जांच के लिए गठित की गई थी कमिटी
उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया था. कमिटी ने भी बताया कि फाइल में काफी अनियमितताएं है. इसके बाद 121 कर्मियों का पेमेंट रिलीज करने का आदेश दे दिया गया. डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने कहा कि सफाई करने वाली एजेंसी जितने लोगों से काम करा रही है और उससे अधिक का बिल उन्होंने दिया था. इस पर कहा कि ऐसा रिम्स में अब नहीं चलेगा. जो जेन्यून था उनलोगों के बिल पेमेंट का आदेश दे दिया गया है. ठेकेदार के कहने पर कुछ कर्मचारी मेरे पास शिकायत लेकर पहुंचे. उन्हें भी हमने फाइल दिखाई. जिसे वे समझ गए है कि कैसे सफाई एजेंसी अनियमितताएं कर रही थी.
कांट्रैक्टर और सप्लायरों के लिए एसओपी जारी
डायरेक्टर ने कहा कि सभी कांट्रैक्टर और सप्लायरों के लिए एसओपी जारी किया गया है. जिसके तहत महीने के अंत में फाइल और बिल जमा कर दे. जांच के बाद ये फाइलें मेरे पास भेजी जाएगी. अगर कोई कर्मचारी या क्लर्क फाइल को रोकता है या फिर जानबूझकर गड़बड़ी करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.