बोकारो: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैप्पी शर्मा बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पैदल यात्रा को निकले हुए हैं. बाबा कशी विश्वनाथ और बाबा बैजनाथ के दर्शन करते हुए वह गुरुवार को मल्लिकार्जुन दर्शन जाने के क्रम में पेटरवार पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अभी 10 ज्योतिर्लिंग बाकी है. उन्होंने बताया कि अभी तक 1200 किलोमीटर चल चुके है और अभी 9000 किलोमीटर चलना बाकी है.
उन्होंने कहा कि भगवान महादेव के इच्छा से निकला हूं और बस चलते जा रहा हूं. मैं लोगों को कहूंगा कि हर व्यक्ति को एक बार जीवन में 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहिए. साथ ही कहा कि मैं ये नहीं कहता हूं की पैदल यात्रा ही करें. यदि इच्छा हो तो बस, ट्रेन आदि से भी यात्रा कर जाना चाहिए. वहीं खाने-पीने पर बताया कि दिन भर फल पर रहता हूं और रात्रि के समय यदि शुद्ध भोजन मिले तो खाता हूं, नहीं तो ऐसे ही रह जाता हूं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर बनवाने के सपनों को PM मोदी ने किया पूरा : ढुल्लू महतो