दुमका : उपराजधानी दुमका में आनलाइन लाटरी के कारोबार की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि ऑनलाइन लॉटरी कारोबार का संरक्षक दुमका का नगर भाजपा अध्यक्ष पंकज वर्मा है। वहीं इस मामले में मोहम्मद सद्दाम, आबिद अंसारी, नियाज मसूरी, अलाउददीन, तौसीफ, निरोज बैरा, अख्तर, डबलू अंसारी, रोहित केसरी, कमरूददीन शेख, अमीरचंद व अमित रंजन को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने नगर अध्यक्ष, उसके भाई और अन्य के खिलाफ आनलाइन लाटरी संचालन का केस दर्ज किया है। दुमका नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने खुद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मंगलवार के दिन पूरे मामले की जानकारी एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार को आनलाइन और लाटरी का टिकट बेचते हुए एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार ने अपने ही बयान पर आन लाइन लाटरी खिलवाने वाले पंकज वर्मा, उसके भाई संदीप वर्मा, दीपक साह व टिकट के माध्यम से अवैध धंधा करने वाले संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 हजार रुपया, 11 मोबाइल, एक कैलकुलेटर, पांच हजार से अधिक लाटरी के टिकट व अंक लिखी आठ कापी बरामद की है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे सूचना मिली की दुधानी में निरोज बैरा के घर में अवैध रूप से आनलाइन लाटरी का खेल चल रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में टिकट, रुपया और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद बस स्टैंड में रोनित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में दबिश दी गई। यहां से भी कुछ रूपया के साथ चार लोगों नंबर लगाते हुए गिरफ्तार किया गया।
दुकान से एक झोला लाटरी टिकट और बीस हजार रुपया बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि दुधानी से गिरफ्तार मोहम्मद सददाम से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पंकज वर्मा, संदीप वर्मा, दीपक की देखरेख और निर्देश पर ही अवैध लाटरी का धंधा चल रहा है। वहीं बस स्टैंड से गिरफ्तार चार आरोपित ने बताया कि संजय सिंह की देखरेख में भी टिकट का खेल चलता है। वह उनको टिकट उपलब्ध कराता है। इन सभी की तलाश में दबिश भी दी गई, लेकिन सभी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास की बात कही है।