Joharlive Team
गिरिडीह। जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर नवादा पिंडरिया गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को वारदात को अंजाम देते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक लैपटॉप, 22 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, सात बैंक पासबुक, चार पेन ड्राइव समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
श्री सुमन ने बताया कि साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बन लोगों को फोन कर उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी लेते थे और अत्याधुनिक तकनीक से रुपये की निकासी कर लेते थे। गिरफ्तार अपराधियों में दो सगे भाई संतोष मंडल और फूलचंद मंडल भी शामिल हैं जो पहले भी साइबर अपराध में जेल जा चुके है।